यूरिन इनफेक्शन एक सामान्य समस्या है जो महिलाओं व पुरूषों मे पाई जाती हैं, लेकिन वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO) के अनुसार विश्व की 50 प्रतिशत महिलाएं इस समस्या से पीडित हैं। महिलाओं मे यूरिनरी ट्रेक इनफेक्शन (UTI) की समस्या ज्यादा मात्रा मे पाई जाती है। यूरिनरी ट्रेक इनफेक्शन के दौरान यूरिन करने मे परेशानी होती हैं। यूरिन इनफेक्शन बलैडर के सिकुड़ने के कारण होता हैं। यूरिन इनफेक्शन के अनेक कारण हो सकते है। महिलाओं मे यह समस्या बार-बार हो सकती है, और किसी भी उम्र मे हो सकती हैं। वही एक शोध से पता चला है कि 12 प्रतिशत पुरूषों मे कम से कम एक बार यूरिन इनफेक्शन की समस्या होती हैं। पुरूषों मे यह खतरा 50 साल की उम्र से ज्यादा होने लगता हैं।
आयुर्वेद के अनुसार यूरिन इनफेक्शन क्या है (What is Urine infection according to Ayurveda)
जब किसी भी व्यक्ति को पेशाब करते समय दर्द, जलन या कोई अन्य परेशानी होती है उस परेशानी को ही यूरिन इन्फेक्शन (Urine infection) कहा जाता है।
यूरिन इन्फेक्शन के लक्षण (Symptoms of Urine infection) :
- यूरिन इन्फेक्शन होने पर पेशाब करते समय जलन महसूस होती है| गर्मीयो के मौसम मे यह परेशानी ज्यादा होती हैं, कम पानी के सेवन से इस बिमारी की सम्भावना ज्यादा बढ जाती हैं।
- ब्लैडर (Bladder) या किडनी (Kidney) से सम्बंधित परेशानी होने पर यूरिन से ब्लड आने की परेशानी हो सकती है।
- यूरिन का गाढा होना या क्लाउडी (Cloudy) होना भी इस बिमारी की सम्भावना को बढा सकता हैं।
- ठीक तरह से पेशाब न होने की स्थिति मे भी इस इन्फेक्शन (Infection) का खतरा ज्यादा रहता हैं।
यह भी पढ़ें :-
- मांसपेशियों में दर्द की आयुर्वेदिक दवा एवं उपचार (Ayurvedic Medicine And Treatment Of Muscle Pain)
- घुटनों के दर्द की आयुर्वेदिक दवा एवं उपचार (Ayurvedic Medicine And Treatment Of Knee Pain)
- कंधे के दर्द की आयुर्वेदिक दवा एवं उपचार (Ayurvedic Medicine And Treatment Of Shoulder Pain)
- गर्दन में दर्द का आयुर्वेदिक उपचार एवं दवा (Ayurvedic Treatment And Medicine For Neck Pain)
- नसों के दर्द की आयुर्वेदिक दवा एवं उपचार (Ayurvedic Medicine And Treatment Of Neuralgia)
यूरिन इन्फेक्शन के कारण (Causes of Urine infection) :
- पानी का कम सेवन करना।
- अत्यधिक धूप मे रहना।
- पेशाब को रोकना।
- केमिकल्स या टाकि्सक फियूमस (Toxic fumus) से सम्पर्क मे ज्यादा रहना।
यूरिन इन्फेक्शन का इलाज (Treatment of Urine infection) :
- यूथरावासि्त की मदद विशेष रूप से पुरानी या गम्भीर यूरिन इनफेक्शन की समस्या होने पर ली जाती हैं। इस विधि के दौरान यूरिनरी ब्लैडर (Urinary bladder) पर दवा लगाई जाती है।
- इस समस्या को दूर करने के लिए विरेचन तकनीकी अपनाई जाती हैं इस तकनीक से हर्बल पद्धति (Herbal method) द्वारा ब्लाकेज को दूर किया जाता है।
- एनिमा के माध्यम यूरिनरी ट्रेक (Urinary track) को साफ किया जाता है। एनिमा विधि से यूरिनरी ट्रेक मे होने वाले ब्लाकेज को समाप्त किया जाता हैं।
उपचार के लिए दवाएँ (Medicines for treatment):
- चूर्णों (Powders)
- सिरपनीरी (Syrupenary)
इन दवाओं के सेवन से इस समस्या से निजात पाया जा सकता हैं।
यूरिन इनफेक्शन का आयुर्वेदिक इलाज के साथ जीवन शैली मे परिवर्तन (Lifestyle changes with Ayurvedic treatment of urine infection) :
- ज्यादा से ज्यादा मात्रा मे पानी का सेवन करना चाहिए।
- गीले कपडे न ही पहनने चाहिए।
- सूती और ढीले अन्डर गार्मेंट्स पहनना चाहिए।
(महिलाओं को पीरियड्स (Periods) के दौरान विशेष हाइजीन फालो करना बेहद आवश्यक हैं।
- अत्यधिक स्पाइ सीखाने से बचना चाहिए।
- पेशाब रोकने की आदत को दूर करना चाहिए।
- टायलेट साफ रखना चाहिए।
- टायलेट के बाद पानी और टिशू पेपर की मदद से फ्रटटू बैक वाइप करना न भूलें
Disclaimer –This content only provides general information, including advice. It is not a substitute for qualified medical opinion by any means. Download ‘AAYUSHBHARAT App’ now for more information and consult a Aayush Specialist sitting at home as well as get medicines.
To Get Consultation Download The AAYUSH BHARAT PATIENT APP :
Click Here
Connect with AAYUSH BHARAT ON :
Twitter, Facebook, Instagram, Website, YouTube, Telegram Channel, Blog, LinkedIn, Quora, WhatsApp
0 Comments