दुनिया भर में कोविड-19 (COVID-19) को शुरू हुए लगभग आधे साल से ऊपर हो गया है पर अभी भी इस वायरस के केसेस कम होने के बजाये दिन-पर-दिन बढ़ते ही जा रहा हैं। हालत दिनों दिन खराब होते नज़र आ रहे हैं, रोज़ कम-से-कम 1500 से 2000 तक के केसेस डेली भारत में आ रहे हैं। ऐसे में हमें अपनी सेहत के साथ और भी बहुत सी बातों पर ध्यान देना जरुरी है,जैसे की हम सब लॉकडाउन के चलते 3-4 महीने से अपने अपने घरों में बंद थे तो ऐसे में नये शादी शुदा युवा जोड़े या वोह जो अपने आने वाले बच्चे के बारे में प्लान कर रहे हैं |तो क्या ऐसे में उनके लिए इस माहौल में सेक्स (Sex) करना सेफ है या हानिकारक (Harmful) है? तो ऐसे और भी बहुत सारे कई सवाल हैं जो आज की युवा पीढी के मन में उठ रहे हैं, और इनका जवाब देने के लिए कोई समझदार इंसान का होना बहुत जरुरी है क्योंकि इसी कहावत है कि knowledge is better than half knowledge ,इसलिए हम जो भी जानकारी लें उसे अच्छे से और पूरी तरह समझ कर लें|
अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी की स्टडी की मानें तो उससे पता चलता है की कोविड-19 (COVID-19) के सीमेन (Semen) द्वारा फैलने की आशंका नहीं है| इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की इस वायरस के चलते अपनी सेक्सुअल लाइफ (Sexual life) को लेकर किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए|
चीन की एक स्टडी के अनुसार कोविड-19 (COVID-19) से डायग्नोज हुए आदमियों के सीमेन (Semen) और टेस्टिस (Testis) में SARS कोविद-19 बीमारी का कोई सबूत नहीं मिला है। हालांकि इस स्टडी के आधार पर पूरी तरह से यह नहीं कहा जा सकता कि सेक्स करने से कोविड-19 (COVID-19) नहीं फैल सकता| सेक्स के दौरान एक डर जरूर रहता है की आप पार्टनर के बेहद करीब होते हैं, और उससे 3-6 फुट की दूरी नहीं बना सकते, दूसरा यह कि किसिंग (Kissing) के वक़्त ड्रॉप्लेट्स (Droplets) के माध्यम से आसानी से यह दूसरे इंसान को फैल सकता है|
यह भी पढ़ें :
- शुक्राणु की कमी की आयुर्वेदिक दवा, इलाज और उपचार (Ayurvedic medicine and treatment of sperm deficiency)
- सेक्स की लत के कारण एवं उपचार (Causes and treatment of sex addiction)
- महिलाओं की ये समस्या बनाती है सेक्स को दर्दनाक (This problem of women makes sex painful)
- रेगुलर सेक्स के फायदे (Benefits of regular sex)
- सेक्स के तुरंत बाद करने चाहिए ये काम (This should be done immediately after sex)
तो क्या सेक्स करते टाइम, मास्क पहनाने से हम खुदको और अपने पार्टनर को कोविड-19 (COVID-19)वायरस के फैलने से बचा सकते हैं? अगर आप ऐसा सोचते हैं तो इसके चान्सेस (Chances) बिलकुल कम हैं क्यूंकि इसके अलावा आपको अपने हाथों की साफ़-सफाई, श्वसन (Respiration) सम्भान्धि साफ़-सफाई और फिजिकल डिस्टेंस (Physical distance) का पालन करने की भी जरुरत है, जो संभव नहीं| ऐसे में जो पार्टनर पुरे लॉकडाउन एक साथ एक ही घर में रहे हैं पूरा टाइम और किसी भी बहार के इंसान के संपर्क में नहीं आये हैं, तोह क्या वो सेक्स कर सकते हैं? हाँ कुछ हद्द तक इसे सैफ रखा जा सकता है, पर अगर दोनों पार्टनर में से एक भी बाहर निकला है किसी भी काम के लिए जिसे कोविड-19 (COVID-19) वायरस न हुआ हो बिलकुल भी, क्या उसके साथ सेक्स कर सकते हैं क्या? इसका जवाब तो इसमें रिस्क (Risk) हो सकता है। बहुत साफ़ शब्दों में हाँ है, पर तब भी क्या आप 100% कन्फर्म हैं कि आपके पार्टनर को कोरोना नही हुआ है, क्यूंकि अभी तक तोह डॉक्टर्स यह भी पूरी तरह से समझ नहीं पाए हैं कि इसके एकदम सटीक लक्षण क्या हैं। और इस वायरस के होने के लक्षण का पता भी पहले दिन से नहीं हो जाता, कम-से-कम 2 से 14 दिन का वक़्त तोह लगता ही है।
अगर आप हाल ही में कोविड-19 (COVID-19) वायरस से रिकवर हुए हैं, तो बेहतर यही होगा कि आप इस बारे में पहले एक बार अपने डॉक्टर से बात कर लें कि कितने टाइम तक आप सेक्स नहीं कर सकते। और अगर आपको ऐसा लगता है की आपको कोविड-19 (COVID-19) होने के लक्षण नज़र आ रहे हैं तोह भी आपको पहले अपना और अगर आपको ऐसा लगता है की आपको कोविड-19 (COVID-19) होने के लक्षण नज़र आ रहे हैं तोह भी आपको पहले अपना चेक अप करवा के और डॉक्टर से इस बारे में बात कर लेनी चाहिए क्योंकि Precaution is Always Better than Cure तो अब ऐसी कौनसी सेक्सुअल एक्टिविटी है जो आप इस कोविद-19 के चलते safely कर सकते हैं, अगर आपका मन करे और आप नहीं रह सकते इसके बिना तो इसके लिए हस्थमैथुन ही एक ऐसी एक्टिविटी है, और ये बिलकुल भी जरुरी नही कि आपका मन करे ही सेक्स करने का, क्योंकि कोविड-19 के चलते जिम्मेदारियां कुछ ऐसे बढ़ गयी हैं सबकी की शायद आपका मैं न भी करे कोई सेक्सुअल एक्टिविटी करने का।
Disclaimer –This content only provides general information, including advice. It is not a substitute for qualified medical opinion by any means. Download ‘AAYUSHBHARAT App’ now for more information and consult a Aayush Specialist sitting at home as well as get medicines.
To Get Consultation Download The AAYUSH BHARAT PATIENT APP :
Click Here
Connect with AAYUSH BHARAT ON :
Twitter, Facebook, Instagram, Website, YouTube, Telegram Channel, Blog, LinkedIn, Quora, WhatsApp
0 Comments