क्या माहवारी के वक़्त सेक्स करना चाहिए ?

by | Nov 12, 2020 | Sexual Awareness & Sexual Health

भारत में आज भी हमारे समाज में लोग सेक्स पर खुलकर बात करने में डरते है, और इसी वजह से एक सवाल जो लड़कियो के अंदर उठता है कि क्या उन्हें माहवारी के वक़्त भी सेक्स करना चाहिए। इस वजह से कई लोग अपने सेक्स पार्टनर के साथ सेक्स करने की इच्छा होते हुए भी योन सम्भन्ध नही बनाते।

विशेषज्ञों का कहना है कि सेक्स से मिलने वाला ओर्गास्म (Orgasm) सेहत के लिए अच्छा होता है। उनके मुताबिक पीरियड्स के वक्त सेक्स करने में कोई दिक्कत नहीं। और उनका कहना तोह ये भी है कि पीरियड्स (periods) के वक्त सेक्स करने के अपने कुछ फायदे भी हैं। विशेषज्ञ को कहना है कि, पीरियड्स के वक्त सेक्स करने से औरतों को जो सर दर्द (Headache) या किसी भी प्रकार का दर्द होता है तो उससे राहत मिलती है। ऐसा तब होता है जब चरमसुख पर पहुँच जाते हैं और शरीर से एंडोर्फिन नाम का हॉर्मोन रिलीज़ होता है। इससे औरत को दर्द से राहत मिलती है।

और इसके अलावा, पीरियड्स सेक्स के वक़्त गर्भाशय (Uterus) पर जो दबाव पड़ता है उससे रक्त स्त्रोत तेज़ हो सकता है, और इससे पीरियड्स की समय सीमा कम हो सकती है।

अगर पीरियड्स के वक़्त सेक्स करते हैं तो इससे कोई खास परेशानी नहीं होती, जो एहतियात सामान्य सेक्स (Sex) करते वक़्त बरतने होते हैं, जिससे कोई जोखिम न हो बस वही पीरियड्स (Periods) में भी ध्यान में रखने होते हैं। अगर आसान शब्दों में कहा जाए तोह पीरियड्स सेक्स में भी कंडोम का प्रयोग करना चाहिए जिससे किसी भी तरह के एसटीडी (STD) और संक्रमण से बचा जा सके। ऐसा माना जाता है की अगर पीरियड्स में सेक्स सुरक्षित रूप से न हो तोह इससे संक्रमण का जोखिम ज्यादा होता है.


यह भी पढ़ें :

  1. शुक्राणु की कमी की आयुर्वेदिक दवा, इलाज और उपचार (Ayurvedic medicine and treatment of sperm deficiency)
  2. सेक्स की लत के कारण एवं उपचार (Causes and treatment of sex addiction)
  3. महिलाओं की ये समस्या बनाती है सेक्स को दर्दनाक (This problem of women makes sex painful)
  4. रेगुलर सेक्स के फायदे (Benefits of regular sex)
  5. सेक्स के तुरंत बाद करने चाहिए ये काम (This should be done immediately after sex)

यह भी जरूर ध्यान में रखें कि इस समय में सेक्स करने से भी गर्भधारण हो सकता है। ऐसा बिलकुल भी नहीं कि पीरियड्स के वक्त सेक्स करने से गर्भवती नहीं हो सकते, बिलकुल हो सकते हैं.

इससे बिलकुल भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने अपने सेक्स पार्टनर (Sex partner) के साथ कितनी देर तक सेक्स किया या फिर आपने किस प्रकार से यौन सम्बन्ध (Sexual relations) बनाये। एक औरत के शरीर के अंदर पांच दिनों तक शुक्राणु ज़िंदा रह सकता है और पीरियड्स में निकलने वाले खून से इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में महिला के गर्भवती होने का अंदेशा कम हो सकता है, पर बिलकुल ख़त्म नही हो सकता|

पीरियड्स के वक़्त बेहतर सेक्स करने के कई तरीके हो सकते हैं,जैसे (There are many ways to have better sex during periods)

  • पुरानी चद्दर या तौलिया का प्रयोग करें (Use an old covert or towel): चाहें तोह सेक्स करने से पहले एक तौलिया या पुराणी चद्दर बिछा लें|
  • अपनी पोजीशन को अच्छे से चुनें (Choose your position well): अगर आप और आपका सेक्स पार्टनर पहली बार पीरियड्स के वक़्त सेक्स कर रहे हैं तो ऐसी पोजीशन में ही करें जिससे आप सहज महसूस करें|
  • शावर सेक्स (Shower sex): वैसे तो यह सुनने में बहुत आकर्षित (Attract) लगता है पर असल में यह इतना आसान नहीं, हालांकि पीरियड्स के वक़्त सेक्स के लिये यह सही विकल्प हो सकता है, क्यूंकि इसमें ब्लीडिंग (Bleeding) की परेशानी का आसान उपाय है|

Compiled By:
Dr. Tanuj Veerbhan

Disclaimer –This content only provides general information, including advice. It is not a substitute for qualified medical opinion by any means. Download ‘AAYUSHBHARAT App’ now for more information and consult a Aayush Specialist sitting at home as well as get medicines.

To Get Consultation Download The AAYUSH BHARAT PATIENT APP :
Click Here

Connect with AAYUSH BHARAT ON :
Twitter, Facebook, Instagram, Website, YouTube, Telegram Channel, Blog, LinkedIn, Quora, WhatsApp

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published.